सऊदी अरब में बारिश नहीं होने की क्या वजह है?
सऊदी अरब में बारिश नहीं होने की क्या वजह है?
सऊदी अरब में बारिश नहीं होने का प्रमुख कारण है उसकी भूगोलक स्थिति क्योंकि वहां पर कोई ऐसा माउंटेन या पहाड़ नहीं है जो कि हवा की गति में अवरोध पैदा करें और मानसूनी हवाओं के द्वारा बारिश करवा सकें।
दूसरी बात वहां पर ऐसा नहीं है कि बिल्कुल बारिश नहीं होती बारिश होती है लेकिन बहुत कम होती है।
तीसरा कारण अधिक तापमान से उसकी रेतीली जमीन जिसके कारण वहां का तापमान बहुत ज्यादा होता है जिसके कारण नमं हवाऐं नहीं पहुंच पाती है और वहां पर बारिश नहीं होती।
जंगलों की कमी पेड़ पौधों के कम होने के कारण वहां हवा मे अवरोध पैदा नहीं होता दूसरा कंम पौधों के कारण वाष्पीकरण भी नहीं होता यह भी एक कारण हो सकता है। एशिया और अफ्रीका के स्थलीय सागर के बीच में होने के कारण इसको समुद्री मानसूनी हवा का लाभ नहीं मिलता।
और इन सबसे बड़ा कारण है हवाओं का मार्ग क्योंकि यहां की तपती रेत के कारण हमेशा हवाएं स्थल से समुद्र की ओर बहती है जिसके कारण यहॉ पर मानसूनी या फिर नमं हवाए नहीं पहुंच पाती है जिसके कारण यहां बारिश नहीं होती है या फिर ना के बराबर होती है ।
सऊदी अरब में बारिश नहीं होने का प्रमुख कारण है उसकी भूगोलक स्थिति क्योंकि वहां पर कोई ऐसा माउंटेन या पहाड़ नहीं है जो कि हवा की गति में अवरोध पैदा करें और मानसूनी हवाओं के द्वारा बारिश करवा सकें।
दूसरी बात वहां पर ऐसा नहीं है कि बिल्कुल बारिश नहीं होती बारिश होती है लेकिन बहुत कम होती है।
तीसरा कारण अधिक तापमान से उसकी रेतीली जमीन जिसके कारण वहां का तापमान बहुत ज्यादा होता है जिसके कारण नमं हवाऐं नहीं पहुंच पाती है और वहां पर बारिश नहीं होती।
जंगलों की कमी पेड़ पौधों के कम होने के कारण वहां हवा मे अवरोध पैदा नहीं होता दूसरा कंम पौधों के कारण वाष्पीकरण भी नहीं होता यह भी एक कारण हो सकता है। एशिया और अफ्रीका के स्थलीय सागर के बीच में होने के कारण इसको समुद्री मानसूनी हवा का लाभ नहीं मिलता।
और इन सबसे बड़ा कारण है हवाओं का मार्ग क्योंकि यहां की तपती रेत के कारण हमेशा हवाएं स्थल से समुद्र की ओर बहती है जिसके कारण यहॉ पर मानसूनी या फिर नमं हवाए नहीं पहुंच पाती है जिसके कारण यहां बारिश नहीं होती है या फिर ना के बराबर होती है ।
Comments
Post a Comment