Email और Gmail में क्या अंतर है? Difference Between Email and Gmail in H...
Email और Gmail में क्या अंतर है? Difference Between Email and Gmail in Hindi
by pawan choudhary
नमस्कार दोस्तों! मैं paean choudhary एक बार फिर से apporgames.com ब्लॉग पर नया पोस्ट लेकर के आ गया हूँ| सबसे पहले मैं आपका इस ब्लॉग पर स्वागत करता हूँ| आज के इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा की Email और Gmail में क्या अंतर होता है (what is difference between Email and Gmail in hindi)?
बहुत सारे लोग Email और Gmail दोनों को एक ही समझते हैं लेकिन ऐसा नहीं है दोनों में काफी अंतर हैं क्या आप जानना चाहते हैं की क्या अंतर है Email और Gmail में तो इस Post को पढ़िए|
Email और Gmail में क्या अंतर है?
ईमेल भेजना आज के समय में कितना जरुरी हो गया है ज्यादातर काम जैसे की किसी से बाते करना हो बिजिनेस को लेके या फिर किसी को कुछ जरुरी डाक्यूमेंट्स भेजने हो सभी काम ईमेल के दुवारा ही किया जाता है
और ऐसे में सभी लोग Smartphone या Android Phone का इस्तेमाल जरूर करते हैं और आपको पता होना चाहिए की Smartphone या Android Phone में हमें Google play store से apps download करने के लिए Gmail की आवश्यकता होती है लेकिन अक्सर लोग ईमेल और जीमेल के बीच में थोडा कंफ्यूज हो जाते है की ये दोनों सेम है या अलग अलग तो आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे की आखिर Email और Gmail में क्या डिफरेंस है दोनों में क्या अंतर है
Gmail और Email में क्या अंतर है इसे जानने के लिए हम Gmail और Email दोनों के बारे में अलग अलग definition देखेंगे तो चलिए देखते हैं क्या अंतर है दोनों में|
E-mail क्या है?
Mail का मतलब होता है डाक - इस्का मतलब किसी भी Message को एक जगह से दूसरे जगह पहुंचना| E–mail का मतलब होता है Electronic mail - यानी वैसा mail या Message जो की online Internet के द्वारा भेजा गया हो|
दूसरे शब्दों में हम कह सकते हैं की Email एक process होता है किसी भी Message को Internet के help से एक जगह से दूसरे जगह भेजने का|
किसी भी Message को Online एक जगह से दूसरे जगह भेजने के process को Email यानि की Electronic Mail कहा जाता है|
Gmail क्या है?
यह Email भेजने का service (सेवा) है जो की Google के द्वारा provide किया गया है| जैसे अगर आप offline यानि की डाक के द्वारा किसी message को एक जगह से दूसरे जगह पर भेजते हैं तो उसमें डाकिया की जरुरत पड़ती है जिसे English में PostMan कहा जाता है|
ठीक उसी प्रकार हमें Online किसी भी message को भेजने के लिए कोई website की जरुरत पड़ती है जो की हमारे संदेश को एक जगह से दूसरे जगह पहुँचा सकता है| और यही काम Gmail करता है|
Yahoo mail aade bhe any mail services hai
Final Words
मैंने इस पोस्ट में बताया की Email और Gmail में क्या अंतर है (What is difference between Email and Gmail in Hindi) मुझे उम्मीद है की यह पोस्ट आपको बहुत पसंद आया होगा| इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ share जरूर करें| यदि इस पोस्ट से related आपका कोई भी सवाल हो तो आप बेझिझक Comment box के द्वारा पुँछ सकते हैं मैं आपके सवालों के जवाब जल्द से जल्द देने की कोशिश करूँगा|
Comments
Post a Comment